Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNSS Volunteers Educate Villagers on Environmental Protection in Lucknow University Camp
जन भागीदारी से पर्यावरण प्रदूषण में आएगी कमी
Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयं सेवकों ने रसूलपुर ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया। शिविर के पांचवें दिन मुख्य अतिथि डॉ. सुशील कुमार ने कहा कि प्रदूषण की समस्या का सामूहिक...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 25 March 2025 08:33 PM

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में विधि संकाय के एनएसएस स्वयं सेवकों ने रसूलपुर ग्राम में ग्रामवासियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी। सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन मुख्य अतिथि व वक्ता विधि संकाय के सहायक आचार्य डॉ. सुशील कुमार रहे। कहा कि पर्यावरण प्रदूषण एक ऐसी समस्या है जिसका निवारण सामूहिक प्रयास से सम्भव है। छोटी छोटी सावधानियां बरतने से परिस्थितिकी तंत्र में बड़े से बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशि प्रभा जोशी, डॉ. चंद्रशेखर राय समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।