Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNow Daliganj market will open for four hours but vehicles will not come

अब चार घंटे खुलेगी डालीगंज बाजार, लेकिन नहीं आएंगे वाहन

डालीगंज के गल्ला बाजार को अब सुबह 11 बजे से तीन बजे तक खोलने का रास्ता साफ हो गया। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि इस दौरान किसी भी तरह के दो पहिया या चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 28 April 2020 07:20 PM
share Share

डालीगंज के गल्ला बाजार को अब सुबह 11 बजे से तीन बजे तक खोलने का रास्ता साफ हो गया। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि इस दौरान किसी भी तरह के दो पहिया या चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। बाजार में वाहनों से आने वाला सामान रात नौ बजे से 11 बजे के ही लाया जा सकेगा।

मंगलवार को डालीगंज के व्यापारियों और डीसीपी नार्थ शालिनी के साथ एक बैठक में बाजार को लेकर आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई। दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि बैठक में यह तय हुआ कि राशन बाजार 11-2 बजे के बजाए अब 11 से तीन बजे तक बाजार को एक दिन दायीं तरफ और दूसरे दिन बायीं तरफ की दुकानें खोली जाएंगी। डीसीपी शालिनी ने इस दौरान बाजार का निरीक्षण करके सभी सामान को दुकान के अन्दर रखने और बिना मास्क सामान बेचने और ग्राहकों को बिना मास्क के सामान न देने के भी निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें