समय के साथ पेंशनर्स को डिजिटल होने की सलाह दी
Lucknow News - पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन लखनऊ मंडल का स्थापना दिवस रेलवे कालोनी सीतापुर में मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अमिय रमण ने की। समारोह में कई प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया और पेंशनर्स को...
पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन लखनऊ मंडल का स्थापना दिवस रेलवे कालोनी सीतापुर में मनाया गया। 20 लाख से अधिक सदस्यता वाले राष्ट्रीय स्तर के फेडरेशन भारत पेंशनर्स समाज नयी दिल्ली के संयुक्त महासचिव अमिय रमण की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। समारोह में लखनऊ मंडल के एससी अस्थाना, सीबी मालवीय, सीतापुर शाखा के अध्यक्ष एसके मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, शाखा मंत्री केके श्रीवास्तव रहे। संरक्षक एसएस द्विवेदी ने पेंशनर्स को समय के गति के साथ चलने के लिए उन्हें डिजिटल होने के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के मंडल प्रचार मंत्री पुष्कर सक्सेना ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।