Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNorth Railway Indoor Hospital Server Down Causes Treatment Delays for Railway Staff

रेलवे अस्पताल का सर्वर डाउन, इलाज में हुई परेशानी

Lucknow News - उत्तर रेलवे के इंडोर अस्पताल का सर्वर सोमवार सुबह डाउन हो गया, जिससे रेलकर्मियों को इलाज में दिक्कतें हुईं। ओपीडी में पंजीकरण से लेकर दवाओं के वितरण में समस्याएं आईं। उम्मीद कार्ड के माध्यम से इलाज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 25 Nov 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर रेलवे इंडोर अस्पताल का सर्वर सोमवार सुबह डाउन हो गया। इससे इलाज के लिए पहुंचे रेलकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ओपीडी में पंजीकरण से लेकर दवाओं के वितरण तक में समस्या खड़ी हुई। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आलमबाग स्थित इंडोर चिकित्सालय में रेलकर्मियों को उम्मीद कार्ड के माध्यम से इलाज मुहैया कराया जाता है। उत्तर रेलवे के चारबाग स्थित इंडोर अस्पताल का सर्वर डाउन होने के चलते उम्मीद कार्ड से रेलकर्मियों की डिटेल नहीं भरी जा सकी। इससे ओपीडी में उनके रजिस्ट्रेशन में असुविधाएं हुईं। यही नहीं डॉक्टरों की तरफ से जिन्हें इलाज मिला और दवाएं लिखी गईं तो दवा काउंटरों पर रेलकर्मियों को दिक्कतें हुई। हालांकि एक घंटे बाद सर्वर दुरुस्त होने पर काम शुरू हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें