गौतमबुद्धनगर के अस्पताल के लिए 42 पदों को मंजूरी
Lucknow News - नोएडा के विशेष ध्यानार्थ- लखनऊ। विशेष संवाददाता गौतमबुद्ध नगर स्थित
नोएडा के विशेष ध्यानार्थ- लखनऊ। विशेष संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर स्थित भंगेल में 50 बेड वाला मैटरनिटी विंग बनाने की तैयारी है। इस अस्पताल के संचालन के लिए राज्य सरकार ने नये पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। कुल 30 नियमित पदों को स्वीकृति मिली है, जिसमें नौ पद चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के होंगे। इसमें दो-दो स्त्री और बाल रोग विशेषज्ञ, एक एनेस्थेटिस्ट, एक पैथोलॉजिस्ट, दो ईएमओ व एक एलएमओ के पद शामिल हैं। जबकि 21 पद नर्सिंग स्टाफ के होंगे। इसके अलावा 12 पद आउटसोर्सिंग के जरिए भरे जाएंगे। इसमें सिक्योरिटी गार्ड, वार्ड ब्वॉय, स्वीपर आदि शामिल हैं। इस संबंध में शासन के विशेष सचिव शिवसहाय अवस्थी ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।