विजिलेंस के सामने 16 दिसम्बर को पेश होंगे मोहिन्दर सिंह
Lucknow News - कई सवालों का जवाब देना होगा अफसरों के सामने लखनऊ,प्रमुख संवाददाता विजिलेंस के सामने पेश
-कई सवालों का जवाब देना होगा अफसरों के सामने लखनऊ, प्रमुख संवाददाता
विजिलेंस के सामने पेश होने से बच रहे नोएडा प्राधिकरण के पूर्व सीईओ व रिटायर आईएएस मोहिन्दर सिंह से 16 दिसम्बर को पूछताछ होगी। मोहिन्दर सिंह ने खुद ही विजिलेंस को सम्पर्क कर पेश होने की बात कही है। विजिलेंस की टीम उनसे चंडीगढ़ में मिले हीरे और सम्पत्तियों के बारे में पूछताछ करेगी। इसके अलावा हैसिंडा प्रोजेक्ट को लेकर हुए फर्जीवाड़े के बारे में सवाल जवाब किए जाएंगे।
नोएडा प्राधिकरण में मोहिन्दर के सीईओ रहने के दौरान करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ था। इसमें हैंसिडा प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा मामला पकड़ में आया था। इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर शासन ने विजिलेंस को जांच सौंपी थी। इसका संज्ञान ईडी ने भी लिया था। ईडी के छापे में चंड़ीगढ़ स्थित कोठी में पांच करोड़ का सालीटेयर हीरा, सोने के जेवर और नगदी मिली थी। इस बारे में मोहिन्दर सिंह से ईडी भी पूछताछ कर चुकी है। ईडी के तीन बार नोटिस देने के बाद मोहिन्दर सिंह पेश हुए थे। ईडी ने स्मारक घोटाले में भी उनसे पूछताछ की थी। इस मामले में विजिलेंस भी पूछताछ कर चुकी है।
सख्त कार्रवाई की तैयारी थी
विजिलेंस की दो नोटिस पर मोहिन्दर नहीं आए थे। इस पर विजिलेंस ने सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली थी। बताया जाता है कि इसकी भनक लगते ही मोहिन्दर ने विजिलेंस के अफसरों से सम्पर्क किया और उन्हें लिखित में दिया कि वह 16 दिसम्बर को विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर आफिस पहुंचेगे। विजिलेंस के डीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि नोएडा प्राधिकरण के मामले में मोहिन्दर से पूछता की जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।