Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNobel Prize Celebration in Physics at BBAU Honoring Breakthroughs in AI and Machine Learning

विद्यार्थियों को रोबोट के फायदे और नुकसान बताए

लखनऊ। बीबीएयू में भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिलने के उपलक्ष्य में उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 2024 में जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन को मशीन लर्निंग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता मॉडल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 Oct 2024 06:26 PM
share Share

लखनऊ। बीबीएयू में यूआईईटी विभाग कंप्यूटर विज्ञान विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिलने के उपलक्ष्य में गुरुवार को उत्सव कार्यक्रम का मनाया गया। वर्ष 2024 में भौतिकी के क्षेत्र में मशीन लर्निंग को सक्षम करने वाली और कृत्रिम बुद्धिमत्ता मॉडल के विकास के लिए महत्वपूर्ण खोजों के लिए जॉन हॉपफील्ड और ज्योफ्री हिंटन को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा उपस्थित रहे। प्रो.लक्ष्मीधर बेहरा ने संज्ञानात्मक रोबोटिक सिस्टम का विकास: चुनौतियां और भविष्य के परिप्रेक्ष्य विषय पर व्याख्यान दिया। विद्यार्थियों को इसके फायदे और नुकसान बताए। कार्यक्रम प्रो. शिशिर कुमार समेत शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें