कठौती झील में 10.6 फुट पानी, किल्लत नहीं होगी
शारदा नहर मरम्मत के लिए नौ नवंबर तक बंद होने के बावजूद गोमती नगर और इंदिरा नगर के निवासियों को पेयजल की कोई समस्या नहीं होगी। कठौता झील में 10.6 फुट पानी है, जो 12 दिन की आपूर्ति के लिए पर्याप्त है।...
मरम्मत के लिए नौ नवंबर तक शारदा नहर बंद होने के बावजूद गोमती नगर और इंदिरा नगर के लोगों को पेयजल को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। मौजूदा समय में कठौता झील में 10.6 फुट पानी है, जो दोनों ही कॉलोनियों में 12 दिन की आपूर्ति के लिए पर्याप्त है। जलकल विभाग के जोन-4 के अधिशासी अभियंता ने इस बाबत सोमवार को जारी बयान में कहा है कि वर्तमान में शारदा सहायक पोषक नहर से कठौता झील में पानी की आपूर्ति बंद है। झील में एकत्र पानी एवं नलकूपों के माध्यम से इंदिरा नगर और गोमती नगर में सुबह और शाम निर्धारित समय से पेयजलापूर्ति की जा रही है। इसमें किसी प्रकार की कटौती नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों ही कॉलोनियों में सुबह छह से आठ और शाम को साढ़े छह से नौ बजे तक पेयजल की आपूर्ति सुचारु रूप से की जा रही है। उधर, जलकल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह का कहना है कि मौजूदा समय में कठौता झील में 10.6 फुट है, जिससे हम इंदिरा नगर और गोमती नगर में 12 से 14 दिन आपूर्ति कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।