नियमित पानी की आपूर्ति में कटौती नहीं, अतिरिक्त बंद
गोमती नगर और इन्दिरा नगर में नियमित पेयजल आपूर्ति में कटौती नहीं की जाएगी। गोमती नगर और इन्दिरा नगर में नियमित पेयजल आपूर्ति में कटौती नहीं की जाएगी।
गोमती नगर और इन्दिरा नगर में नियमित पेयजल आपूर्ति में कटौती नहीं की जाएगी। बीच-बीच में जो अतिरिक्त आपूर्ति की जा रही थी, उसे बंद किया गया है। पेयजलापूर्ति के लिए कठौता झील में पर्याप्त पानी है। जलकल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्यों के लिए बंद चल रही शारदा नहर के कारण गोमती नगर और इन्दिरा नगर में पेयजलापूर्ति के निर्धारित समय में कोई कटौती नहीं की जा रही। बीच-बीच में अतिरिक्त समय के लिए जो आपूर्ति दी जा रही थी, उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कठौता झील में 16.5 फीट पानी है। शारदा नहर को मरम्मत कार्य के लिए 10 नवंबर तक बंद किया गया है। तब तक पेयजलापूर्ति के लिए कठौता झील का पानी पर्याप्त है। कहा कि इन्दिरा नगर और गोमती नगर में 50 के आसपास नलकूप हैं। आवश्यकता पड़ने पर इनके जरिए भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। महाप्रबंधक के अनुसार पुराना टिकैतगंज क्षेत्र में पेयजलापूर्ति की पाइप लाइन गुरुवार को एक स्थान से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जानकारी मिलने पर उसकी मरम्मत करवा कर के शुक्रवार की रात से वहां आपूर्ति शुरू करवा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।