Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNo Parking Zone in Mohanlalganj Buses Turned into Parking Area

बस अड्डे को बना दिया पार्किंग, पुलिस भी नही हटवा सकी गाड़ियां

Lucknow News - मोहनलालगंज कस्बे में पार्किंग की व्यवस्था नहीं हो सकी है। पुलिस ने नो पार्किंग जोन घोषित किया, लेकिन इसका पालन नहीं किया गया। रोडवेज बस अड्डा बंद होने के बाद, लोग इसे पार्किंग की तरह इस्तेमाल करने लगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत बने कई महीने बीत गए लेकिन मोहनलालगंज कस्बे में पार्किंग नहीं बन सकी। पुलिस ने कस्बे में नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया लेकिन लागू नहीं कराया। रोडवेज का बस अड्डा बंद हो गया तो यहां से सिटी बसों का संचालन शुरू हो गया। अब लोगों ने इस बस अड्डे को पार्किंग की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को दर्जनों गाड़ियां बस अड्डे के भीतर खड़ी थी। बस अड्डा कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस कुछ वाहनों का चालान कर वापस हो गई। शाम तक बस अड्डे के भीतर कारें खड़ी रहीं। कस्बे में पार्किंग की व्यवस्था न होने से लोग रायबरेली हाईवे पर ही वाहन खड़े करते हैं। कुछ दिनों पहले पुलिस ने रायबरेली रोड को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया तो गाड़ियां बस अड्डे के भीतर पार्क होने लगीं। शिकायत के बाद कोतवाली से एक दरोगा बस अड्डे पहुंचे लेकिन केवल वाहन मिले। कोई भी चालक या वाहन स्वामी नहीं था। कुछ वाहनों का चालान काटकर पुलिस वापस हो गई। इसके इतर गाड़ियां जस की तस खड़ी रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें