Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNishatganj Vehicles No Longer Need U-Turn at Sikandarbag Chauraha

संकल्प वाटिका के पास यू टर्न खुला, लोगों को मिली राहत

निशातगंज से आने वाले वाहन सवारों को अब सिकंदरबाग चौराहे पर यू टर्न नहीं लेना पड़ेगा। संकल्प वाटिका के पास बैरीकेडिंग हटा दी गई है, जिससे खाटू श्याम मंदिर, शनि देव मंदिर और लविवि पहुंचना आसान हो गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 16 Sep 2024 05:44 PM
share Share

निशातगंज से आने वाले वाहन सवारों को अब सिकंदरबाग चौराहे पर पहुंचकर यू टर्न नहीं लेना पड़ेगा। संकल्प वाटिका के पास लगी बैरीकेडिंग को हटा दिया गया है। इससे निशातगंज और बैकुंठ धाम की ओर से आने वाले वाहन यू टर्न लेकर खाटू श्याम मंदिर, शनि देव मंदिर, उत्तराखंड मेला, हनुमान सेतु और लविवि आसानी से पहुंच सकते हैं। जाम से निपटने के लिए शहर के कई रास्तों पर बैरीकेडिंग लगाकर रास्ता वन-वे कर दिया गया था। इससे लोगों को तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने अभियान चलाकर वाहन सवारों की परेशानी को उजागर किया था। इसी क्रम में ट्रैफिक सिपाही शशिकांत ने बताया कि यू टर्न खुलने से उल्टी दिशा से आने वाले वाहन कम हुए, वहीं वाहन सवारों को बंधा रोड जाने में आसानी होने लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें