निषादों को आरक्षण की मांग पर पार्टी अडिग: संजय निषाद
लखनऊ, विशेष संवाददाता निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के मुखिया संजय
लखनऊ, विशेष संवाददाता निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने गुरुवार को कहा है कि निषाद पार्टी का जन्म ही अपनी मांगों को लेकर हुआ है यदि सभी मांगे पूरी हो जाती तो निषाद पार्टी का गठन ही क्यों हुआ होता, मछुआ समाज का आरक्षण का मुद्दा आज भी लंबित है। निषाद पार्टी आरक्षण के मुद्दे पर अडिग है और आज नहीं तो कल आरक्षण मिलेगा और निषाद पार्टी इसको लेकर अपनी आवाज सदन से लेकर सड़क पर उठाने का काम करती रहेगी।
संजय निषाद ने गुरुवार को निषाद पार्टी के महिला मोर्चा सम्मान समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं। पार्टी का महिला सम्मेलन लखनऊ के नारी नाट्य कला केंद्र में आयोजित किया गया। इस अवसर पर निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की हमेशा से निषाद पार्टी पक्षधर रही है। उनका मानना है कि जिस प्रकार देश को आजाद कराने में सन 1857 में महारानी लक्ष्मीबाई ने अग्रेजों को भगाने का विगुल फूंका था और ठीक उसी प्रकार नारी शक्तियां भी पुरुष से हर वर्ग हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और कई क्षेत्रों में उनसे आगे भी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार आरक्षण के मुद्दे पर सकारात्मक कार्रवाई की जा रही है और समय जरूर लग रहा है किंतु पूर्व की सरकारों ने 2017 में सरकार जाने के डर से जल्दबाजी में आरक्षण दिया था और वो कोर्ट से खारिज हो गया। निषाद पार्टी को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में निषाद पार्टी महिला मोर्चा का बहुत बड़ा योगदान है और इसको कभी भुलाया जा नहीं सकता है। जिस प्रकार आपने कासरवाल आंदोलन से लेकर आज तक पार्टी को सीचने का काम किया है, उसके लिए निषाद पार्टी हमेशा ऋणी रहेगी। उन्होंने महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में महिलाओं की भूमिका बड़ी होगी और आप सभी को उसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।