निषाद पार्टी ने उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए उतारा सभी विधायकों को
लखनऊ। विशेष संवाददाता निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद ने यूपी
लखनऊ। विशेष संवाददाता निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय कुमार निषाद ने यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी विधायकों व पदाधिकारियों को चुनाव क्षेत्रों में तैनात किया है। ये विधायक व पदाधिकारी चुनाव क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशियों से समन्वय स्थापित करते हुए चुनाव प्रचार में जुटेंगे।
पार्टी की तरफ से रविवार को विधानसभावार तैनात किए गए विधायकों व पदाधिकारियों की सूची की गई। मझवां विधानसभा क्षेत्र में विधायक सरवन निषाद, सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग रविंद्रमणि निषाद, सदस्य एससीएसटी आयोग मिठाईलाल निषाद और विधायक पीयूष रंजन को भेजा गया है। फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित निषाद, प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम निषाद व विधायक राजबाबू उपाध्याय तथा कटेहरी विधानसभा में पूर्व सांसद प्रवीण निषाद व विधायक अनिल त्रिपाठी की तैनाती की गई है।
इसी प्रकार सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में प्रांतीय अध्यक्ष व लोकसभा कोआर्डिनेटर त्रिलोकी निषाद व विधायक केतकी सिंह, करहल विधानसभा में क्षेत्रीय अध्यक्ष ओम शरण कश्यप व विधायक रमेश सिंह, कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सचिव महिपाल कश्यप व विधायक बिपुल दूबे, खैर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सचिव बब्लू बिंद व विधायक विवेकानंद पांडे, गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में मंडल कोआर्डिनेटर सत्य प्रकाश निषाद, राष्ट्रीय सचिव पूरन कश्यप व विधायक डा. असीम राय तथा मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप कश्यप व विधायक ऋषि त्रिपाठी को तैनात किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।