Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNishad Party Chief Criticizes SP Leaders Over Sultanpur Encounter Statements

निषाद पार्टी

लखनऊ। विशेष संवाददाता निषाद पार्टी के अध्यक्ष प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. संजय

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 12 Sep 2024 08:51 PM
share Share

लखनऊ। विशेष संवाददाता निषाद पार्टी के अध्यक्ष प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद ने सुल्तानपुर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपराधी मंगेश यादव प्रकरण में सपा नेताओं की बयानबाजी पर प्रहार किया है। सपा प्रमुख अखिलेश से सवाल किया है कि जब अन्य जातियों के अपराधी मारे जाते हैं तब वह क्यों नहीं बोलते हैं?

गुरुवार को सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत में डा. संजय निषाद ने कहा कि सुल्तानपुर डकैती में शामिल अपराधी मंगेश यादव पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया। अपराधी मंगेश पर मुकदमें अखिलेश यादव के शासनकाल में ही दर्ज हुए थे। डा. संजय ने कहा है कि गोरखपुर में निषाद पार्टी की रेल रोको आंदोलन में इटावा निवासी अखिलेश निषाद को पुलिस ने सामने से गोली मारी थी। उस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी। सपा शासनकाल में पूछ-पूछ कर निषादों को मारा जाता था।

उन्होंने कहा कि माफियाओं की कब्र पर फातिहा पढ़ने वाले मठ व मंदिर पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं। एक विशेष वर्ग को खुश करने की कोशिशें चल रही हैं। अयोध्या में सपा नेता द्वारा निषाद समाज की बेटी के साथ बलात्कार किया गया, अखिलेश इस पर चुप्पी तोड़ें। सपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था, अब यहां विकास है। यूपी सरप्लस स्टेट बन चुका है। अकेले अयोध्या में ही 30 हजार करोड़ रुपये से विकास के कार्य हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें