एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत, शहर में सीधा प्रसारण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में 'एनपीएस वात्सल्य योजना' शुरू की। इस योजना का प्रसारण पायनियर मोंटेसरी स्कूल में हुआ, जहां विभिन्न बैंकों के प्रमुख और छात्र उपस्थित थे। छात्रों...
लखनऊ प्रमुख संवाददाता केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को नई दिल्ली में ‘नाबालिगों के लिए एक पेंशन योजना एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू की।
एनपीएस वात्सल्य योजना का सजीव प्रसारण विकास नगर में स्थित पायनियर मोंटेसरी स्कूल के पूरन सिंह मेमोरियल मिनी ऑडिटोरियम में किया गया। बैंक आफ इंडिया के महाप्रबन्धक अमरेन्द्र कुमार ने योजना के सजीव प्रसारण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के प्रदेश प्रमुख , महाप्रबन्धक नाबार्ड विनोद कुमार, महाप्रबन्धक आईडीबीआई स्वर्ण सिंह, छात्र एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्र अद्विक उपाध्याय, समर्थ दीक्षित, राघवेन्द्र यादव, अंशिका कठेरिया एवं हर्षिका को कार्ड भी प्रदान किये गए। एसएलबीसी उपमहाप्रबन्धक रोहित जिनिवाल ने अतिथियों को धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।