Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNilansh Foundation helped police and hospital personnel

नीलांश फाउंडेशन ने पुलिस व अस्पताल कर्मियों की मदद की

लखनऊ। नीलांश फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने बुधवार को केजीएमयू के कोविड-19 व शताब्दी हॉस्पिटल फेस-2 के डॉ. आनंद मिश्र को संविदा व दैनिक कर्मचारियों में वितरित करने के लिए 1 सप्ताह का राशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 29 April 2020 10:42 PM
share Share

लखनऊ। नीलांश फाउंडेशन ने बुधवार को केजीएमयू के कोविड-19 व शताब्दी हॉस्पिटल फेस-2 के डॉ. आनंद मिश्र को संविदा व दैनिक कर्मचारियों में वितरित करने के लिए 1 सप्ताह का राशन दिया। साथ ही वहां के स्टाफ के लिए सेब के जूस व पानी की बोतलें बांटी। लखनऊ के सभी पुलिस बैरियर पर धूप में मुस्तैदी से कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को बोतलबंद सेब के जूस वितरित किया। यही नहीं फांउडेशन के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने सैनेटाइजर व मास्क देने का अभियान शुरू किया। एमआईएस पुलिस चौकी, पाल तिराहा, न्यू हैदरगंज, बाला गंज, ठाकुरगंज, तहसील गंज, कोनेश्वर चौराहा, चौक चौराहा, डालीगंज, कैसरबाग चौराहा आदि जगहों पर वितरण हुआ। इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रितु सुहास को कम्यूनिटी किचन के लिए 10 कुंतल आंटा, 500 कुंतल आलू, ऑल, सब्जी मसाला समेत दूसरी वस्तुएं भेट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें