Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNight Curfew Doubts on Weddings Family and Wedding Industry People Distressed

रात्रि कर्फ्यू: शादियों पर गहराया संशय, परिवार व वेडिंग इंडस्ट्री के लोग परेशान

कोरोना संक्रमण के बीच दो हफ्ते बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने गुरुवार से लखनऊ में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 8 April 2021 07:50 PM
share Share

- एक बार फिर शादी की तारीख, कार्यक्रम स्थल व समय पर विचार करने पर मजबूर

- कुछ लोग रात की जगह दिन में शादी करने पर विचार कर रहे हैं

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

कोरोना संक्रमण के बीच दो हफ्ते बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने गुरुवार से लखनऊ में रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। इस दौरान दुकानों के खोलने का समय भी घटा दिया है। शादी-विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या सीमित कर दी गई है। वहीं शादियों की तैयारी में जुटे परिवार और वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोग काफी परेशान हैं। उन्हें डर हैं कि कहीं रात्रि कार्फ्यू की अवधि आगे बढ़ गई तो एक बार फिर शादी की तारीख, कार्यक्रम स्थल और समय पर विचार करना पड़ेगा। अधिकांश लोगों ने अभी से लगन, बारात, फेरे, दावत में मेहमानों की संख्या में कांट-छांट शुरू कर दी है। रास्ता निकाला जा रहा है कि कुछ को शादी में तो कुछ को रिसेप्शन में निमंत्रण भेजा जाये। वहीं कुछ लोग रात की जगह दिन में शादी करने पर विचार कर रहे हैं।

एक, वेडिंग प्लानर ने बताया कि लोगों के फोन आ रहे हैं, जो कैटरिंग में प्लेट और आइटम कम करने की बात कह रहे हैं। हमने महीनों पहले कैटर्स, वेटर, कुक, डेकोरेटर्स आदि को पहले से एडवांस दे दिया है। इसलिए यदि नाइट कर्फ्यू आगे बढ़ता है तो काफी परेशानी हो जाएगी।

जिन लोगों को न्यौता भेज चुके, उन्हें कैसे मना करें

गोमतीनगर निवासी मोहित यादव ने बताया कि उसकी 30 अप्रैल को शादी है। करीब 500 लोगों को शादी का न्यौता दिया गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण मेहमानों की संख्या सीमित हो गई हैं। समझ नहीं आ रहा कि जिन रिश्तेदारों को न्यौता दे चुके हैं, उन्हें कैसे मना करें। उन्होंने बताया कि जहां पहले एक-एक मेहमान को फोन कर न्यौता दिया। वहीं, अब फोन कर एक-एक कर मना करना पड़ रहा है।

बैंड-बाजार और बग्गी को लेकर लोगों में संशय

बैंड बाजा संचालकों के मुताबिक यदि नाइट कर्फ्यू की अवधि आगे बढ़ गई तो मुश्किल हो जाएगी। डालीगंज में बैंड बाजा संचालक राकेश कुमार ने बताया कि अप्रैल में बुकिंग करा चुके लोगों के फोन आए हैं, जो बारात निकालने को लेकर संशय जता रहे हैं। उन्हें हम क्या जवाब दें। कुछ समझ नहीं आ रहा। वहीं डीजे संचालक मनीष अरोड़ा ने बताया कि नाइट कर्फ्यू की समय सीमा आगे बढ़ी तो लोग डीजे को कैंसिल करा देंगे। यही हाल घोड़ा बग्गी वालों को काफी दिक्कत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें