आरटीओ के सर्वर ने डीएल आवेदकों को फिर रुलाया
परिवहन विभाग से जुड़े एनआईसी के सर्वर ने एक बार फिर आवेदकों को परेशान किया। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय पहुंचे आवेदक घंटों स्लो सर्वर के कारण फंसे रहे। सर्वर की खराबी से फोटो अपलोडिंग, वेरिफिकेशन और...
परिवहन विभाग से जुड़े एनआईसी के सर्वर ने एक बार फिर आवेदकों को रुलाया। शुक्रवार को वाहन और डीएल संबंधी काम के लिए ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय पहुंचे आवेदक घंटों स्लो सर्वर के फेर में फंसे रहे। इसके पहले भी एनआईसी के सर्वर ने आवेदकों को परेशान किया था। सर्वर के काम नहीं करने की वजह से फोटो अपलोडिंग, वेरिफिकेशन और ओटीपी काम नहीं कर रहे थे। बढ़ती पेंडेंसी को देखते हुए जून में सर्वर को अपग्रेड किया गया। इसके बाद इसकी स्थिति में सुधार तो हुआ, लेकिन अब फिर से दिक्कत बढ़ गई है। अधिकारी बताते हैं कि माह में 10 से 12 दिन सर्वर स्लो रहता है। इससे सैकड़ों आवेदकों के कम रुक जाते हैं। ऐसे में चुनौती खड़ी हो जाती है कि नए आवेदनों के साथ ही पुराने आवेदनों का भी निपटारा किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।