Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNIC Server Issues in Transport Department Cause Delays for Vehicle and DL Applicants Again

आरटीओ के सर्वर ने डीएल आवेदकों को फिर रुलाया

Lucknow News - परिवहन विभाग से जुड़े एनआईसी के सर्वर ने एक बार फिर आवेदकों को परेशान किया। ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय पहुंचे आवेदक घंटों स्लो सर्वर के कारण फंसे रहे। सर्वर की खराबी से फोटो अपलोडिंग, वेरिफिकेशन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 Aug 2024 07:44 PM
share Share
Follow Us on

परिवहन विभाग से जुड़े एनआईसी के सर्वर ने एक बार फिर आवेदकों को रुलाया। शुक्रवार को वाहन और डीएल संबंधी काम के लिए ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय पहुंचे आवेदक घंटों स्लो सर्वर के फेर में फंसे रहे। इसके पहले भी एनआईसी के सर्वर ने आवेदकों को परेशान किया था। सर्वर के काम नहीं करने की वजह से फोटो अपलोडिंग, वेरिफिकेशन और ओटीपी काम नहीं कर रहे थे। बढ़ती पेंडेंसी को देखते हुए जून में सर्वर को अपग्रेड किया गया। इसके बाद इसकी स्थिति में सुधार तो हुआ, लेकिन अब फिर से दिक्कत बढ़ गई है। अधिकारी बताते हैं कि माह में 10 से 12 दिन सर्वर स्लो रहता है। इससे सैकड़ों आवेदकों के कम रुक जाते हैं। ऐसे में चुनौती खड़ी हो जाती है कि नए आवेदनों के साथ ही पुराने आवेदनों का भी निपटारा किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें