ऑनलाइन आवेदन से ही होगी पारस्परिक पुनर्नियुक्ति
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी ने संविदा कर्मियों के लिए पुनर्नियुक्ति नीति लागू की है। मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवेल ने बताया कि पुनर्नियुक्ति की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन होगी। पूर्व में आवेदन करने वाले...
-पूर्व में आवेदन करने वालों को फिर करना होगा ऑनलाइन आवेदन लखनऊ। विशेष संवाददाता
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों के पारस्परिक पुनर्नियुक्ति नीति वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लागू की गयी है। मिशन निदेशक एनएचएम डा. पिंकी जोवेल ने स्पष्ट किया है कि पारस्परिक पुनर्नियुक्ति की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन आवेदनों के जरिए ही होगी। यह प्रक्रिया मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जाएंगे। यदि पूर्व में किसी भी संविदाकर्मी द्वारा लिखित रूप से अथवा अन्य किसी माध्यम से राज्य स्तर पर आवेदन किया गया है तो उस कर्मी को मानव सम्पदा के पारस्परिक पुनर्नियुक्ति मॉड्यूल पर पुनः ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।