Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNHM UP Director Issues Payment and Transfer Orders for Health Workers Before Diwali

आशा एवं आशा संगनियों को 25 तक मिलेगी प्रतिपूर्ति राशि

एनएचएम यूपी की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल ने सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि दीपावली से पहले आशा व आशा संगिनियों को 25 अक्टूबर तक भुगतान किया जाए। इसके अलावा, सभी संविदा कर्मियों के परस्पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 Oct 2024 06:41 PM
share Share

-एनएचएम की मिशन निदेशक ने सभी डीएम व सीएमओ को जारी किए निर्देश -एनएचएम कर्मियों को 25 तक मानदेय व परस्पर तबादलों का भी हो चुका है आदेश

लखनऊ। विशेष संवाददाता

दीपावली से पूर्व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के लिए एक और खुशखबरी है। 31 अक्तूबर को दीपावली के चलते राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के समस्त जिलों में कार्यरत आशा एवं आशा संगिनियों को प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान प्रत्येक दशा में 25 अक्टूबर तक निर्गत करने के निर्देश जारी किये गये हैं।

एनएचएम यूपी की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल द्वारा सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस संबंध में गुरुवार को निर्देश जारी कर दिए। प्रदेश की समस्त आशा एवं आशा संगिनियों से उनके द्वारा किए गए कार्यों के हिसाब से अपने वाउचर को शीघ्र ब्लाक स्तर पर जमा कराते हुए डिजिटल (बीसीपीएम-एएमआईएस पोर्टल) माध्यम से सितंबर तक लंबित भुगतान एवं अक्टूबर का भुगतान 25 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में कराते हुए फैम्स पोर्टल पर अंकन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

गौरतबल है कि इससे पूर्व मिशन निदेशक द्वारा एनएचएम यूपी के सभी संविदा कर्मियों के परस्पर तबादले का आदेश जारी किया था। उससे पहले सभी डीएम व सीएमओ को समस्त संविदा और आउटसोर्स कर्मियों को दीपावली के उपलक्ष्य में अक्तूबर माह का मानदेय 20 अक्तूबर तक की उपस्थिति के आधार पर 25 अक्तूबर तक जारी करने के निर्देश प्रदान किए गए थे। इन आदेशों पर एनएचएम कर्मियों ने हर्ष जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें