एनएचएम संविदा कर्मी सात से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) यूपी के तहत कार्यरत
लखनऊ। विशेष संवाददाता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) यूपी के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों के परस्पर तबादले किए जाने हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पारस्परिक पुनर्नियुक्ति लागू की गई है। इस संबंध में एनएचएम की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल द्वारा 15 अक्तूबर को आदेश जारी किया जा चुका है। इसके लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। अब ऑनलाइन आवेदन की तिथियों में बदलाव किया गया है। मिशन निदेशक द्वारा सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया। अब पारस्परिक पुर्ननियुक्ति के लिए सात नवंबर से दो दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। पहले यह तिथि पांच नवंबर से 30 नवंबर निर्धारित की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।