Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNHM Team Inspects NCD Clinic at Balrampur Hospital One-Month Medicine Provision for Patients

शुगर, कैंसर के मरीजों को अब एक माह की दवा मिलेगी

- एनएचएम से टीम ने बलरामपुर अस्पताल की एनसीडी क्लीनिक का किया निरीक्षण लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 19 Oct 2024 07:14 PM
share Share

- एनएचएम से टीम ने बलरामपुर अस्पताल की एनसीडी क्लीनिक का किया निरीक्षण लखनऊ, संवाददाता।

शुगर, बीपी व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को अब सरकारी अस्पतालों में दवा के लिए जल्दी-जल्दी नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें एक बार में ही अधिक समय यानी एक माह की दवा अस्पताल की ओर से मुहैया करवा दी जाएगी। उसे उन्हें नियमिति लेते रहना है। इससे अस्पतालों में भीड़ भी कम हो सकेगी। एनएचएम की टीम ने मरीजों को एक माह की दवा देने के निर्देश दिए हैं।

बलरामपुर समेत दूसरे सरकारी अस्पतालों में एनसीडी क्लीनिक का संचालन हो रहा है। इसमें शुगर, बीपी, स्ट्रोक, कार्डियोवस्कुलर व तीन तरह के कैंसर के मरीजों को देखकर दवा दी जाती रही है। बलरामपुर अस्पताल में शनिवार को एनएचएम से आई टीम ने एनसीडी क्लीनिक का निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि कि मरीजों को 10 से 15 दिन की दवा दी जा रही। टीम ने अफसरों को शुगर, बीपी, कैंसर आदि बीमारी के मरीजों को एक माह की दवाओं को देने का निर्देश दिया है। इससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें बार-बार जल्दी अस्पताल में दवा लेने के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

इन बीमारियों से पीड़ित मरीजों को दूसरे अस्पताल की एनसीडी क्लीनिक में आने पर भी एक माह की दवा देनी होगी। वहीं, अस्पतालों में दूसरी बीमारी से ग्रस्त मरीजों को पांच से सात दिन की दवा ही दी जाती है। बलरामपुर अस्पताल के एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि शुगर, बीपी, स्ट्रोक के मरीजों को एक माह की दवा दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें