Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNHM Team Inspects Lokbandhu Hospital Praises Cleanliness and Suggests Improvements

लोकबंधु अस्पताल के बाल रोग विभाग को सजाएं अफसर

केंद्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की टीम ने शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने सफाई व्यवस्था की सराहना की और बाल रोग विभाग में मनोरंजन की सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 27 Sep 2024 06:14 PM
share Share

केंद्रीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की टीम ने शुक्रवार को लोकबंधु अस्पताल में निरीक्षण किया। टीम ने लैब समेत पूरे अस्पताल के निरीक्षण में सफाई व्यवस्था बेहतर मिलने पर सराहना की। साथ ही अस्पताल में मैनपॉवर बढ़ाने के साथ बाल रोग विभाग में बच्चों के मनोरंजन की चीजें बढ़ाने को निर्देश दिया। लोकबंधु के अलावा भी टीम ने लखनऊ के कई पीएचसी, सीएचसी व टीबी अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों की सुविधाओं का जायजा लिया। केंद्रीय एनएचएम भारत सरकार की अपर सचिव आराधना पटनायक शुक्रवार को लखनऊ पहुंचीं। उनके साथ में एनएचएम की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अफसर रहे। टीम लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल पहुंची। यहां अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कौशल, सीएमएस डॉ. राजीव दीक्षित, एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने टीम का स्वागत किया। टीम ने लैब, आईसीयू, लेबर, ओटी, ब्लड बैंक, पीडिया विभाग आदि जगह का बारीकी का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था पुख्ता मिलने पर सराहना की। साथ ही सुझाव दिया कि बाल रोग विभाग के वार्ड में और गैलरी में कार्टून व बच्चों के लिए दूसरी जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था करें। साथ ही अस्पताल में संचालित विभागों में मैनपॉवर बढ़ाने के निर्देश दिए। टीम ने लोकबंधु के अलावा छितवापुर आरोग्य मंदिर, परवर पश्चिम, सीएचसी सरोजनी नगर में निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें