Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNHM Proposes Increase in Incentive for ASHA Workers to 4500 per Month

यूपी की 157596 आशा कार्यकर्त्रियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ेगी

Lucknow News - यूपी में आशा कार्यकर्त्रियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए एनएचएम ने भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है। वर्तमान में, आशा कार्यकर्त्रियों को 1500 रुपये राज्य सरकार और 2000 रुपये एनएचएम से मिलते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 26 Feb 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
यूपी की 157596 आशा कार्यकर्त्रियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ेगी

अच्छी खबर -1000 रुपये महीने प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की तैयारी, एनएचएम ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

-1500 रुपये राज्य सरकार और 2000 रुपये एनएचएम की ओर से प्रोत्साहन राशि प्रदान दी जा रही

-1000 बढ़ने से 4500 रुपये हर महीने मिलने लगेंगे आशा कार्यकर्त्रियों को

यूपी में आशा कार्यकर्त्रियों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की तरफ से भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। अधिकारियों ने जल्द ही प्रोत्साहन राशि बढ़ने की उम्मीद जाहिर की है।

केंद्र व प्रदेश की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं को रफ्तार देने में आशा कार्यकर्त्रियों की भूमिका अहम है। मौजूदा समय में प्रदेश में 157596 आशा कार्यकर्त्रियां तैनात हैं। इन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से हर महीने 1500 रुपये और एनएचएम की तरफ से 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसके अलावा 74 प्रकार की योजनाओं के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। इसमें प्रसव, टीकाकरण,डायबिटीज, हाईपर टेंशन, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, टीबी व कुष्ठ रोगियों की पहचान करने पर अलग से प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

सात फरवरी 2025 को एनएचएम निदेशक पिंकी जोएल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें निदेशक ने 1000 हर माह प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद 3000 रुपये एनएचएम व 1500 रुपये प्रदेश सरकार की तरफ से मिलेंगे। कुल 4500 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसके अलावा योजनाओं की तरफ से प्रोत्साहन राशि पूर्व की भांति मिलती रहेगी। मिशन निदेशक पिंकी जोएल ने प्रोत्साहन राशि बढ़ने की उम्मीद जाहिर की है। उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्त्रियों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। इसके लिए स्मार्ट फोन दिया गया है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का लाभ प्रदान किया जा रहा है। साथ ही जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी भी चलाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें