माह में दो बार सीएचसी में दांतों की जांच का विशेष शिविर
Lucknow News - एनएचएम ने लखनऊ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर महीने दांतों की जांच के लिए दो विशेष शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए 30 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। ये शिविर नवंबर से मार्च 2025 तक...
- एनएचएम की ओर से राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम में तहत जारी की गई 30 लाख रुपए की धनराशि लखनऊ, संवाददाता।
राजधानी के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर अब हर माह दांतों की जांच संबंधी दो विशेष शिविर लगेंगे। इन शिविर में सिर्फ मरीजों के दांतों से जुड़ी समस्याओं का इलाज किया जाएगा। इसके लिए एनएचएम की ओर से सीएमओ को 30 लाख रुपये का बजट जारी कर दिया गया है।
राजधानी के शहरी क्षेत्र में आठ और ग्रामीण में 12 सीएचसी में डेंटल शिविर लगेंगे। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक एनएचएम की ओर से जारी किए गए 30 लाख रुपए के बजट का आवंटन हर सीएचसी पर कर दिया गया है। शिविर नवंबर से मार्च 2025 तक लगने के लिए धनराशि आवंटित की गई है। प्रत्येक शिविर के लिए प्रत्येक सीएचसी के लिए 15 हजार रुपए तय किए गए हैं। राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनओएचपी) के तहत यह शिविर राजधानी के 20 सीएचसी पर माह में दो बार लगेंगे। शिविर का आयोजन चिकित्सा अधीक्षक के निर्देश पर सीएचसी पर कार्यरत संविदा व स्थायी डेंटल सर्जन और डेंटल हाईजीनिस्ट माइक्रोप्लॉन बनाते हुए करेंगे। शिविर लगने की जानकारी एवं रिपोर्टिंग सीएमओ को करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।