Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNew Selectra Pro M Machine Enhances Blood Testing at Balrampur Hospital

बलरामपुर में नई मशीन से बढ़ेंगी लिवर-किडनी की जांच

- बलरामपुर अस्पताल में सलेक्ट्रा प्रो एम मशीन पहुंची, जल्द होगी स्थापित - अभी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 21 Sep 2024 05:52 PM
share Share

- बलरामपुर अस्पताल में सलेक्ट्रा प्रो एम मशीन पहुंची, जल्द होगी स्थापित - अभी अस्पताल में दो हजार से अधिक मरीजों की हो रही खून की जांच

लखनऊ, संवाददाता।

बलरामपुर अस्पताल में बायोकेमिस्ट्री की जांचों के लिए नई सलेक्ट्रा प्रो एम मशीन आ चुकी है। मशीन को स्थापित कर अब मरीजों की खून के नमूने की जांच और जल्द हो सकेगी। साथ ही मरीजों को रिपोर्ट भी जल्दी ही मिलेगी। बलरामपुर अस्पताल में अभी रोजाना करीब दो हजार से अधिक मरीजों की खून के नमूनों की जांच हो रही है।

वहीं अब नई व्यवस्था स्पोक एंड हब मॉडल के तहत सीएचसी-पीएचसी पर न होने वाली जांच भी स्वास्थ्य विभाग ने बड़े अस्पतालों में कराने के निर्देश दिए है। बलरामपुर से ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल, बीकेटी के रामसागर मिश्रा अस्पताल, बीआरडी महानगर व आसपास की सीएचसी और पीएचसी में लिए जाने वाले खून के नमूने जल्द यहां पर जांच के लिए भेजे जाएंगे।

अब एक बार में 260 मरीजों की होगी जांच

अभी तक बलरामपुर अस्पताल में बायोकेमिस्ट्री की जांचों के लिए तीन मशीनें लगी हैं। इन तीन मशीनों में एक बार में 210 लोगों के खून के नमूने की जांच एक बार में होती है। अब नई सलेक्ट्रा प्रो एम मशीन आ चुकी है। लैब में जल्द ही स्थापित की जाएगी। इसमें एक बार में 50 मरीजों के खून के नमूने की जांच होगी। इसके अलावा इमरजेंसी व आईसीयू के मरीजों के लिए एक एबीजी मशीन लगी है। कुल दो एबीजी मशीन होने से इमरजेंसी व आईसीयू के मरीजों की खून की जांच चंद सेकंड में ही मिल रही है। इससे मरीजों का तुरंत मिल रही रिपोर्ट के आधार पर ही इलाज दिया जा रहा है।

यह होंगी जांचें

इस मशीन से बॉयोकेमिस्ट्री से जुड़ी शुगर, लिवर, किडनी, आर्थराइटिस, सोडियम, पोटेशियम, क्लोराइड, बाइकार्बोनेट, क्रिएटिनिन, ब्लड यूरिया नाइट्रोजन, प्रोटीन, एल्बुमिन, बिलीरुबिन, कोलेस्ट्रॉल, टीजी, यूरिक एसिड आदि जांच होती हैं।

वर्जन

अस्पताल की लैब में सलेक्ट्रा प्रो एम मशीन लगाई जा रही है। मशीन स्थापित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। नई मशीन लगने से खून के नमूनों की जांच जल्द होगी। मरीजों को जल्द रिपोर्ट मिलेगी।

डॉ. पवन कुमार अरुण, निदेशक बलरामपुर अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें