Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Principals Appointed in Hardoi Mirzapur Firozabad and Auraiya Medical Colleges

प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों में प्रधानाचार्यों की तैनाती

Lucknow News - -हरदोई, मीरजापुर, फिरोजाबाद और औरैया के स्वशासी मेडिकल कॉलेजों को मिले नये प्रधानाचार्य

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 Oct 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on

-हरदोई, मीरजापुर, फिरोजाबाद और औरैया के स्वशासी मेडिकल कॉलेजों को मिले नए प्रधानाचार्य लखनऊ। विशेष संवाददाता

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में स्थायी प्राचार्यों की तैनाती के काम में तेजी लाई जा रही है। इसी क्रम में चार राज्य स्वशासी मेडिकल कॉलेजों में प्रधानाचार्यों की तैनाती की गई है। इनमें हरदोई, मीरजापुर, फिरोजाबाद और औरैया के मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली चयन समिति से इन तैनातियों को हरी झंडी मिलने के बाद इनके अलग-अलग आदेश जारी कर दिए गए हैं।

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोसाइटी के उपाध्यक्ष पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार एस.एन मेडिकल कॉलेज आगरा के फार्माकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डा. योगेश कुमार गोयल को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज का प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है। आईएमएस बीएचयू वाराणसी के फिजियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डा. संजीव कुमार सिंह को मीरजापुर मेडिकल कॉलेज का नया प्रधानाचार्य बनाया गया है।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित सोभन सिंह जीना राजकीय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के डा. जवीन विष्णु गोगोई हरदोई मेडिकल कॉलेज के नए प्रधानाचार्य होंगे। वहीं एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के बाल रोग विभाग के प्रोफेसर डा. मुकेश वीर सिंह को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय औरैया के प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी दी गई है। यह सभी नियुक्तियां अगले तीन साल के लिए की गई हैं। बेहतर काम के आधार पर इसे दो साल और बढ़ाया जा सकता है, बशर्ते उनकी आयु 65 वर्ष से अधिक न हो। सभी से एक सप्ताह में कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।

सुपर स्पेशियलिटी की 18 सीटें स्वीकृत

दूसरी ओर प्रदेश के दो सरकारी मेडिकल कॉलेजों को सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम के लिए 18 नई सीटें मिल गई हैं। डीएम व एमसीएच की यह सीटें नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी विधा की हैं। इसमें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डीएम नेफ्रोलॉजी व डीएम न्यूरोलॉजी की 4-4 सीटों की स्वीकृति मिली है जबकि झांसी मेडिकल कॉलेज में 5 सीटें डीएम न्यूरो और 5 सीटें एमसीएच न्यूरो सर्जरी की स्वीकृत की गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें