फुटकर बाजार में नया आलू 50 रुपये प्रतिकिलो
Lucknow News - राजधानी में सब्जियों के दामों में भारी उछाल आया है। फुटकर बाजार में नया आलू 50 रुपये प्रतिकिलो और लाल आलू 40 रुपये प्रतिकिलो है। इसके अलावा एक हफ्ते के भीतर लौकी, भिंडी और तौराई के दाम में 10-15...
- एक हफ्ते के भीतर लौकी, भिंडी व तौराई के दाम में 10-15 रुपये प्रतिकिलो वृद्धि- दामों में बेतहाशा वृद्धि होने से गृहिणियों का बजट बिगड़ गया हैलखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताराजधानी में सब्जियों के दामों में भारी उछाल आया है। फुटकर बाजार में नया आलू 50 रुपये प्रतिकिलो और लाल आलू 40 रुपये प्रतिकिलो है। इसके अलावा एक हफ्ते के भीतर लौकी, भिंडी और तौराई के दाम में 10-15 रुपये प्रतिकिलो की वृद्धि हुई है। दामों में बेतहाशा वृद्धि होने से गृहिणियों का बजट बिगड़ गया है। इंदिरानगर सब्जी विक्रेता मोहम्मद अफजाल ने बताया कि बारिश के कारण सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। एक हफ्ते पहले लौकी 30 रुपये प्रतिकिलो थी, जो बढ़कर 40 रुपये प्रतिकिलो हो गई। वहीं भिंडी 40 से बढ़कर 50 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया। तौराई भी 35 रुपये से बढ़कर 45-50 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है। --------------------------------------फुटकर बाजार में सब्जियों के दाम (रुपए/किलो) सब्जी इंदिरानगर निशातगंज फतेहगंज आलू (नया) 50 50 50आलू (लाल) 40 40 38शिमला मिर्च 120 120 120टमाटर 60 60 55-60भिंडी 50 50 48लौकी 40 40 40तौराई 50 45 45-50प्याज 50 50 40-45लहसुन 200 180-200 160-200
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।