Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Era College Students Engage with Elderly at Rajajipuram Old Age Home

वृद्ध आश्रम पहुंची छात्राएं, बाबा-दादी बुलाकर जीता दिल

Lucknow News - नवयुग कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने राजाजीपुरम वृद्ध आश्रम में वय संवेदन कार्यक्रम के तहत निवासियों के साथ समय बिताया। छात्राओं ने भावनात्मक संबंध स्थापित किए और वृद्ध जनों को युवा और ऊर्जावान बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 27 Nov 2024 07:18 PM
share Share
Follow Us on

- नवयुग की छात्राओं ने वय संवेदन कार्यक्रम के तहत राजाजीपुरम वृद्ध आश्रम में बिताया समय लखनऊ, संवाददाता।

नवयुग कन्या महाविद्यालय की सामुदायिक सेवा समिति ने वय संवेदन कार्यक्रम के तहत राजाजीपुरम वृद्ध आश्रम में निवासियों के साथ समय व्यतीत बिताया। कॉलेज की छात्राओं ने आश्रम निवासियों के साथ एक भावनात्मक संबंध स्थापित करते हुए उन्हें कुछ समय के लिए अपने ही समान युवा और ऊर्जावान बना लिया। प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय ने बताया कि छात्राओं ने वृद्ध जनों को बाबा-दादी से संबोधित कर उनका दिल जीत लिया। इस दौरान नृत्य, संगीत और कई तरह के खेलों का आयोजन हुआ।

प्राचार्या का कहना है कि समिति ने आश्रम निवासियों को जरूरत की वस्तुओं का एक उपहार पैक भेंट किया। सामुदायिक सेवा प्रोत्साहन समिति की सदस्याएं डॉ. गीताली रस्तोगी, प्रो. शर्मिता हाजरा, प्रो. संगीता कोतवाल, प्रो. सुषमा त्रिवेदी, प्रो. रीता तिवारी समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें