ठाकुरगंज अस्पताल में तीन डॉक्टरों को तैनाती मिली
लखनऊ के ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में तीन नए डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इसमें आर्थोपेडिक, जनरल सर्जन और फिजीशियन शामिल हैं। अस्पताल में अभी 22 डॉक्टर हैं, जिनकी संख्या अब बढ़ेगी, जिससे मरीजों को...
लखनऊ। ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में डॉक्टरों की कमी जल्द दूर होगी। इस अस्पताल में शासन से तीन नए डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इसमें आर्थोपेडिक-जनरल सर्जन और फिजीशियन शामिल हैं। ठाकुरगंज अस्पताल में अभी 22 डॉक्टर तैनात हैं। इसमें कई पुनर्नियुक्ति पर हैं। कुछ की पुर्ननियुक्ति समाप्त होने वाली है। ऐसे में यहां डॉक्टरों की कमी होने वाली थी। सीएमएस डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि शासन स्तर से फिजीशियन डॉ. अनिल मौर्या, जनरल सर्जन डॉ. दीपक सोनी, आर्थो सर्जन को तैनाती दी है। सीएमएस ने बताया कि नए डॉक्टर मिलने से अस्पताल में मरीजों को और अधिक लाभ मिलेगा। इलाज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।