Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNew Dedicated Counters at RTO for Elderly Women and Veterans

वरिष्ठ नागरिकों, सैनिकों व महिलाओं के लिए अलग काउन्टर

आरटीओ कार्यालय में मिलेगी सुविधा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आरटीओ कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, वाहन

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 7 Nov 2024 07:37 PM
share Share

-आरटीओ कार्यालय में मिलेगी सुविधा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

आरटीओ कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र व अन्य काम करवाने के लिए अब बुजुर्गों, महिलाओं, सैनिकों व पूर्व सैनिकों और मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए अलग काउन्टर होगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की पहल पर यह नई व्यवस्था की जा रही है।

मंत्री ने कहा कि आरटीओ में कई तरह के काम कराने के लिए रोजाना भारी भीड़ होती है। इस दौरान बुजुर्गों, महिलाओं व अन्य को कोई असुविधा न हो, इस लिए ही अलग से काउन्टर बनाए गए हैं। इन काउन्टर के बनने से खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को ज्यादा फायदा होगा। हालांकि यहां पर कई तरह की व्यवस्थाए पूरी तरह से ऑनलाइन की जा चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें