Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Dashboard for Progress Monitoring of Expressway and Defense Corridor in Uttar Pradesh

एक्सप्रेसवे परियोजनाओं की मॉनटरिंग के लिए अलग से डैश बोर्ड बनाया जाए : आलोक कुमार

Lucknow News - लखनऊ। औद्योगिक विकास विभाग के नए प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने एक्सप्रेसवे और डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति के लिए एक नया डैशबोर्ड बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यूपीडा की योजनाओं में निजी निवेश को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 6 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on
एक्सप्रेसवे परियोजनाओं की मॉनटरिंग के लिए अलग से डैश बोर्ड बनाया जाए : आलोक कुमार

लखनऊ। विशेष संवाददाता। औद्योगिक विकास विभाग के नवनियुक्त प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने एक्सप्रेसवे व डिफेंस कारिडोर की प्रगति जानने के लिए एक अगल से डैशबोर्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यूपीडा की योजनाओं में निजी निवेश बढ़ाने के लिए पहले वहां विकास कार्य तेजी से कराए जाएं। आलोक कुमार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) मुख्यालय में समस्त परियोजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने यूपीडा की सभी निर्माणाधीन एवं संचालित परियोजनाएं गंगा एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे एवं चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण देते हुए परियोजनाओं के निर्माण से सम्बन्धित अद्यतन स्थिति से अवगत कराया ।

बैठक में उ0प्र0 डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के (06 नोड) एवं इंटीग्रेटेड मैन्यूफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक कलस्टर (29 नोड) विकसित किये जाने संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें