Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Community Health Center Proposed Near Joggers Park to Serve Local Population

आईआईएम जॉगर्स पार्क के पास पीएचसी खुलने की कवायद

Lucknow News - शहर में एक नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की योजना बनाई जा रही है। आईआईएम रोड पर जॉगर्स पार्क के निकट एमएलसी मुकेश शर्मा ने सीएमओ को पत्र भेजा है। इलाके में सरकारी अस्पताल नहीं होने के कारण,...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on

शहर में एक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने की कवायद तेज हो गई है। आईआईएम रोड स्थित जॉगर्स पार्क के पास सीएचसी खोलने के लिए एमएलसी मुकेश शर्मा ने सीएमओ को पत्र भेजा है। इस पर सीएमओ ने नगर निगम से क्षेत्र में दो से तीन एकड़ जमीन की मांग की है। इस संबंध में नगर आयुक्त से जमीन मांगने के साथ ही सर्वे भी कराया गया है। आईआईएम रोड समेत कन्हैया माधोपुर प्रथम व द्वितीय वार्ड, बालागंज व आसपास करीब एक लाख से अधिक की आबादी रहती है। यहां पर कोई सरकारी अस्पताल नहीं है। इलाके में सीएचसी की जरूरत को देखते हुए एमएलसी मुकेश शर्मा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की मंशा के मुताबिक सीएचसी की जरूरत जताते हुए सीएमओ को पत्र भेजा था। यहां के लोगों को इलाज के लिए काकोरी जाना पड़ता है। उसके अलावा ठाकुरगंज संयुक्त अस्पताल, बलरामपुर और केजीएमयू जाते हैं। इस इलाके में सीएचसी खुल जाने से दूसरे अस्पतालों में सामान्य मरीजों की संख्या में कमी भी आएगी। उन्हें सीएचसी पर ही इलाज मुहैया हो जाएगा। खून, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे समेत दूसरी जांचें भी इसी सीएचसी में हो सकेंगी। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि एमएलसी का पत्र आया था। लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नगर निगम को पत्र लिखकर जमीन की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें