Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNew CMO Dr NB Singh Inspects Mohanlalganj CHC Focuses on Cleanliness and Patient Awareness

मोहनलालगंज सीएचसी में सफाई न मिलने पर सीएमओ नाराज

- सीएमओ ने सीएचसी मोहनलालगंज का किया निरीक्षण कर सफाई दुरूस्त रखने के दिए निर्देश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 8 Nov 2024 08:12 PM
share Share

नवनियुक्त सीएमओ डॉ. एनबी सिंह पहली बार मोहनलागंज सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे तो उनके तेवर सख्त दिखे। उन्हें वहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली। इस पर उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार से नाराजगी जताई और परिसर में सफाई की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। सीएमओ ने निरीक्षण में ओपीडी में मरीजों से भी बात कर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं को जाना। सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ दूसरी व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। अधीक्षक को निर्देश दिए कि मरीजों और तीमारदारों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने लोगों को बताया कि समुचित साफ सफाई से बहुत से बीमारियों से बचा जा सकता है। अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया कि सीएचसी पर आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में जरूर बताएं, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभांवित हो सकें। वहीं, सीएचसी पर पीजीआई एंडोक्राइन सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. गौरव अग्रवाल और उनके विभाग की टीम की ओर से स्तन कैंसर व सर्वाइकल से बचाव के लिए जागरूकता फैलायी। तीमारदारों और मरीजों को बताया कि स्तन में गांठ होने पर तुरंत ही डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की शर्म नहीं करनी चाहिए। देरी से इलाज होने से कैंसर का खतरा अधिक बढ़ जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें