Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Bus Service Launched from Alambagh to Prayagraj Kumbh Mela

आलमबाग से महाकुंभ के लिए नई बस सेवा शुरू, इतना होगा किराया

Lucknow News - आलमबाग बस टर्मिनल से प्रयागराज महाकुंभ मेला के लिए नई बस सेवा शुरू की गई है। यह बस रोज दोपहर 12 बजे आलमबाग से रवाना होकर शाम 5 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। यात्रियों को 305 रुपये किराया देना होगा। रोडवेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on

आलमबाग बस टर्मिनल से प्रयागराज महाकुंभ मेला के लिए शुक्रवार को परिवहन निगम प्रशासन ने नई बस सेवा शुरू की। हिन्द नगर की पार्षद नेहा सौरभ सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस आलमबाग से रोज दोपहर 12 बजे रवाना होकर शाम पांच बजे प्रयागराज पहुंचेगी। करीब 205 किलोमीटर की दूरी के लिए यात्रियों को 305 रुपये किराया देना होगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि सीएम के प्रयास से महाकुंभ के लिए 50 बसें लखनऊ को मिली हैं। प्रयागराज के लिए हर समय साधारण बसें उपलब्ध है। एसी बसों की जानकारी यात्री पूछताछ केंद्र पर लेकर महाकुंभ के लिए एडवांस या तत्काल में सीटों की बुकिंग करा सकते हैं। बस के उद्घाटन के मौके पर आलमबाग बस अड्डे के एआरएम राजेश सिंह, मधु श्रीवास्तव, सावित्री देवी, नगर सदस्य आरएसएस अमित पाण्डेय, संयोजक हिन्द नगर वार्ड, निखिल तिवारी गुरमीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें