Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Bridge Opens on Lucknow-Hardoi Highway Enhancing Connectivity

हरदोई हाईवे से जुड़े टिकैतगंज में बेहता नाले पर बने नए पुल से आवागमन शुरू

Lucknow News - लखनऊ के विकास में एक नया पुल जोड़ा गया है, जो लखनऊ-हरदोई हाईवे को जोड़ता है। यह पुल मलिहाबाद, रहीमाबाद, संडीला, हरदोई और शाहजहांपुर जाने वालों के लिए राहत प्रदान करेगा। पुल का उद्घाटन टिकैतगंज में हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 11 Jan 2025 08:18 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ के विकास में एक और नया पुल जुड़ गया है। यह पुल लखनऊ - हरदोई हाईवे को जोड़ेगा। इससे मलिहाबाद, रहीमाबाद, संडीला, हरदोई और शाहजहांपुर जाने वालों को राहत मिलेगी। शनिवार को हरदोई लखनऊ हाईवे पर स्थित बेहता नाले के ऊपर टिकैतगंज में करीब 100 मीटर नए पुल का उद्घाटन हो गया। इसी के साथ नए पुल पर हल्के और भारी वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया। यह एनएचएआई की ओर से बनाया गया है। इस नए पुल के बगल में एक और जर्जर पुल है। जिसका निर्माण प्रस्तावित हैं। इसके बनने से हरदोई हाईवे से जुड़े कई गांवों के लोगों को राहत मिलेगी। इस पुल निर्माण का एनएचएआई की ओर से तीन कार्यदायी संस्थाओं ने किया। इस मौके पर संस्था के एमडी नैनजीत सिंह सोबती, जनरल मैनेजर राहुल चक्रेश, जगवीर सिंह और डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर सूरज जायसवाल मौजूद रहे। इस पुल का निर्माण कार्य एक वर्ष में समय से पहले कर दिया गया। यह पुल अब स्थानीय नागरिकों और यात्रियों के लिए यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हरदोई और लखनऊ के बीच यात्रा को और अधिक आसान, तेज और सुविधाजनक बनाने के लिए यह पुल एक बड़ा  कदम  साबित  होगा। रोजाना इस पुल पर करीब 12 से 15 हजार वाहन फर्राटा भरेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें