Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNew Bridge Construction Near Old Lucknow s Pakka Pul to Ease Traffic Congestion

चार लेन पक्के पुल की पइलिंग के लिए खुदाई मार्च से

Lucknow News - पुराने लखनऊ में पक्के पुल के बराबर नया सेतु बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मार्च से पाइलिंग का काम शुरू होगा और यह सेतु डेढ़ वर्ष में पूरा होगा। नए पुल से खदरा, त्रिवेणीनगर, सीतापुर जाने वालों को राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on

पुराने लखनऊ में पक्के पुल के बराबर में ही दूसरा नया सेतु बनाने की तैयारी शुरू हो गई। मिट्टी परीक्षण का काम शुरू होने के बाद अब पाइलिंग का काम मार्च से शुरू होगा। जहां पिलर के लिए खुदाई की शुरूआत होगी। सेतु निगम के लखनऊ इकाई के महाप्रबंधक केके श्रीवास्तव ने बताया कि काम शुरू हो गया है। अधिकतम डेढ़ वर्ष का समय लगेगा। इस सेतु के बनने से यहां लगने वाले जाम से जहां लोगों को निजात मिलेगी। वहीं खदरा, त्रिवेणीनगर, सीतापुर समेत पुराने लखनऊ जाने वालों को राहत मिलेगी। दरअसल, शासन की ओर से पक्के पुल के बराबर से बनने वाले सेतु को भी हरी झंडी दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में दी गई थी। पक्का पुल सौ साल से अधिक पुराना है। वर्तमान में लोक निर्माण ने उस पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया है। वर्तमान में पैदल चलने के लिए लोग इस पक्के पुल का प्रयोग कर रहे है। 165 मीटर लंबे पक्का पुल के बराबर से ही स्थानीय निवासी दूसरा पुल बनाने की मांग कर रहे थे। शासन ने पक्का पुल के बराबर से चार लेन पुल बनाने की स्वीकृति दे दी है। यह पुल 180 मीटर लंबा होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए सेतु निगम ने पक्के पुल के बराबर से नए पुल के पास मिट्टी का परीक्षण शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें