Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNegligence by Electricity Department in Alambagh Natkhera Open Panel Boxes and Underground Cables Pose Danger

हादसे का सबब बन रहा अंडरग्राउंड केबल का गड्ढा

आलमबाग के नटखेड़ा में बिजली विभाग की लापरवाही से खुले पैनल बॉक्स और अंडरग्राउंड के खुली तारें हादसों को निमंत्रण दे रही हैं। बारिश के मौसम में करंट से बड़ा हादसा हो सकता है। शिकायत के बावजूद बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 30 Aug 2024 09:03 PM
share Share

आलमबाग के नटखेड़ा में बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली के खुले पैनल बॉक्स और अंडरग्राउंड के केबल के खुले हुए तार हादसों को दावत दे रहे हैं। बरसात के मौसम में करंट की चपेट में आने से यहां बड़ा हादसा हो सकता है। रविवार को आलमबाग नटखेड़ा में अंडरग्राउंड फॉल्ट आ गया था। बिजली विभाग ने 24 घंटें में फॉल्ट को पता करके सही कर दिया, लेकिन अंडरग्राउंड केबल को ठीक करने के लिए जो गड्ढा खोदा था उसे खुला छोड़ दिया। शुक्रवार को चार दिन हो गए लेकिन बिजली विभाग ने इस गड्ढे को बंद नहीं करवाया। ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही से बरसात के मौसम में इसकी चपेट में आकर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उपभोक्ता मनीष अरोड़ा ने बताया इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभाग की तरफ से इसे कोई ठीक करने नहीं आया है। आलमबाग नटखेड़ा रोड चौराहे पर साल भर से ऊपर खुला हुआ बिजली का बॉक्स पड़ा है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें