हादसे का सबब बन रहा अंडरग्राउंड केबल का गड्ढा
आलमबाग के नटखेड़ा में बिजली विभाग की लापरवाही से खुले पैनल बॉक्स और अंडरग्राउंड के खुली तारें हादसों को निमंत्रण दे रही हैं। बारिश के मौसम में करंट से बड़ा हादसा हो सकता है। शिकायत के बावजूद बिजली...
आलमबाग के नटखेड़ा में बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली के खुले पैनल बॉक्स और अंडरग्राउंड के केबल के खुले हुए तार हादसों को दावत दे रहे हैं। बरसात के मौसम में करंट की चपेट में आने से यहां बड़ा हादसा हो सकता है। रविवार को आलमबाग नटखेड़ा में अंडरग्राउंड फॉल्ट आ गया था। बिजली विभाग ने 24 घंटें में फॉल्ट को पता करके सही कर दिया, लेकिन अंडरग्राउंड केबल को ठीक करने के लिए जो गड्ढा खोदा था उसे खुला छोड़ दिया। शुक्रवार को चार दिन हो गए लेकिन बिजली विभाग ने इस गड्ढे को बंद नहीं करवाया। ऐसे में बिजली विभाग की लापरवाही से बरसात के मौसम में इसकी चपेट में आकर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उपभोक्ता मनीष अरोड़ा ने बताया इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन विभाग की तरफ से इसे कोई ठीक करने नहीं आया है। आलमबाग नटखेड़ा रोड चौराहे पर साल भर से ऊपर खुला हुआ बिजली का बॉक्स पड़ा है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।