Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNEET-PG 2024 Counseling Candidates Must Refill Preferences Due to Technical Glitch

एमडी-एमएस में प्रवेश के लिए फिर भरने होंगे विकल्प

Lucknow News - लखनऊ। विशेष संवाददाता नीट-पीजी 2024 काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 29 Jan 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
एमडी-एमएस में प्रवेश के लिए फिर भरने होंगे विकल्प

लखनऊ। विशेष संवाददाता नीट-पीजी 2024 काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब पसंदीदा सीटों के लिए फिर से विकल्प भरने होंगे। खबर है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण अभ्यर्थियों की ओर से पहले सीटों के जो विकल्प भरे गए थे, उसे रद्द कर दिया गया है। तय कार्यक्रम के हिसाब से सीटों का विकल्प भरने के लिए गुरुवार को आखिरी दिन है और छात्रों को फिर से आनलाइन च्वाइस भरनी होगी। बता दें कि 27 जनवरी से सीटें लॉक करने का विकल्प खोला गया था।

महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण किंजल सिंह की ओर से अभ्यर्थियों को इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। एमडी, एमएस व डीएनबी कोर्स में प्रवेश के लिए दूसरी काउंसलिंग में जिन अभ्यर्थियों ने सीटें छोड़ी हैं, वे अभ्यर्थियों को इस तीसरी काउंसिलिंग में प्रदर्शित नहीं हो पाई थीं। तकनीकी कमी के चलते उन्हें जितनी सीटों के विकल्प दिखाई देने चाहिए थे, वह नहीं दिखे। ऐसे में अब उनको फिर से मनपसंद सीटों का विकल्प भरना होगा। एमडी व एमएस कोर्स में अभी 880 सीटें रिक्त हैं। काउंसिलिंग में 10 हजार 266 अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें