नीट में फिजिक्स के सवालों से पस्त हुए अभ्यर्थी
Lucknow News - नीट परीक्षा में अभ्यर्थियों को कठिन फिजिक्स सवालों का सामना करना पड़ा। 74 केंद्रों पर 35,838 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, लेकिन अधिकतर अभ्यर्थी 50% सवाल भी हल नहीं कर पाए। परीक्षा के कठिन स्तर के...

परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकले अभ्यर्थी दिखे मायूस सीसी कैमरे और पुलिस की निगरानी में 74 केन्द्रों पर हुई नीट लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। चिकित्सा विश्वविद्यालयों, संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए रविवार को हुई नीट में फिजिक्स के सवाल हल करने में अभ्यर्थी पस्त हो गए। कठिन और घुमावदार सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझाया। परीक्षा देकर बाहर केन्द्रों से बाहर निकले अभ्यर्थी मायूस थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि फिजिक्स में आंकिक और थ्योरी के सवाल घुमावदार थे। जेईई मेंस स्तर के सवाल पूछे गए। अभ्यर्थी 50 फीसदी सवाल हल नहीं कर पाए। बायो और कमेस्ट्री के सवाल थोड़ा आसान थे, लेकिन बीते वर्ष की तुलना में कठिन थे।
अभ्यर्थियों ने कहा कि इस बार की कटऑफ कम जाने की उम्मीद है। देर से पहुंचे अभ्यर्थी लौटाए गए लखनऊ में बने नीट के 74 केन्द्रों पर 35,838 परीक्षार्थियों की परीक्षा थी। इस बार केन्द्रों पर ज्यादा सख्ती रही। हर केन्द्र पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। सुबह 11 बजे से केन्द्रों में अभ्यर्थियों का प्रवेश मिलना शुरू हो गया था। कई केन्द्रों पर डेढ़ बजे के बाद पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया। अलीगंज स्थित यूपीपीएसी, एलयू समेत कई केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के देर से पहुंचने पर वापस लौटा दिया गया। अलीगंज के एक केन्द्र पर अभिभावकों की गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से कहासुनी भी हुई। शिक्षक बोले कट ऑफ 590 तक जाने की संभावना बीते वर्ष के मुकाबले इस बार का ओवल ऑल प्रश्न पत्र कठिन था। फिजिक्स के सवाल बहुत कठिन थे। अभ्यर्थियों को इसके सवाल हल करने में काफी कठिनाई हुई। केमिस्ट्री में भी कुछ सवाल कठिन थे। हालांकि जूलोजी और बॉटनी के सवाल आसान पूछे गए, लेकिन घुमावदार थे। जिन अभ्यर्थियों की तैयारी अच्छी थी। वही हल कर पाए हैं। अनुमान लगाया जा रहा कि इस बार नीट की कट ऑफ 570 से 590 तक जाएगी। एसकेडी सिंह, वरिष्ठ शिक्षक एवं संस्थापक एसकेडी ग्रुप अभ्यर्थी बोले फिजिक्स के सवाल बहुत कठिन थे। आंकिक और थ्योरी के सवाल काफी बड़े और घुमावदार थे। इन्हें पढ़ने और समझने में काफी समय लगा। जिसकी वजह से कई सवाल नहीं हो पाए। केमिस्ट्री और बायो के सवाल औसत थे। -शाहिद, सिद्धार्थनगर बीते वर्ष के मुकाबले इस बार ओवर ऑल पेपर कठिन था। खासकर फिजिक्स के सवाल काफी घुमावदार थे। समझ में नहीं आने की वजह से कई सवाल छूट गए। केमिस्ट्री और बायो के सवाल का स्तर कठिन था। -आकाश, महमूदाबाद सीतापुर फिजिक्स में संरचना और न्यूमेरिकल वाले अधिक सवाल थे। जेईई मेंस व एडवांस स्तर के सवाल पूछे गए। इन्हें हल करने में काफी दिक्कतें हुई। जिसकी वजह से कई सवाल छोड़ने पड़े। केमिस्ट्री के भी कुछ सवाल कठिन थे। जबकि बायो के सवाल आसान पूछे गए। अभिषेक यादव, डालीगंज फिजिक्स के सवाल फार्मूला व यूनिट आधारित कोई सवाल नहीं था। आंकिक व थ्योरी से जुड़े पूछे गए सवाल काफी कठिन और उलझाऊ थे। केमिस्ट्री और बायो के सवाल काफी आसान थे। समय प्रबंधन की कमी से कई सवाल आते हुए छूट गए। शालिनी पटेल, बस्ती फिजिक्स और केमिस्ट्री के सवाल कठिन होने की वजह से पढ़ने और समझने में लगा। बीते दो वर्ष के मुकाबले सवाल कठिन थे। हल करने में समय लगा। इसी चक्कर में कई सवाल छूट भी गए। एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से सवाल पूछे गए। आकांक्षा, कानपुर जेईई मेंस की तर्ज पर फिजिक्स के सवाल पूछे गए। सवाल काफी घुमावदार थे। इन्हें समझने में समय ज्यादा लगा। केमिस्ट्री और बायो के सवाल भी बीते वर्ष की तुलना में कठिन थे। जो चैप्टर अच्छे से तैयार थे। उनके सवाल हल करने में आसानी हुई। उदय वर्मा, लखीमपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।