वायु सेना प्रमुख ने एनसीसी कैडेटों के साथ साइकिल चलाई
Lucknow News - लखनऊ में एनसीसी साइक्लोथॉन संग्राम 1857 का भव्य स्वागत किया गया। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और मेजर जनरल विक्रम कुमार ने साइकिल चलाकर शहर में प्रवेश किया। 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व ब्रिगेडियर एनएस चाराग...
लखनऊ। रक्षा शाखा लखनऊ की ओर से फतेहपुर शहर में एनसीसी साइक्लोथॉन संग्राम 1857 का भव्य स्वागत हुआ। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, पीवीएसएम, एवीएसएम, वायु सेना प्रमुख और मेजर जनरल विक्रम कुमार, एडीजी यूपी एनसीसी निदेशालय ने साइकिल अभियान में हिस्सा लेकर साइकिल चलकर शहर में प्रवेश किया। 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व ब्रिगेडियर एनएस चाराग कर रहे हैं और इसमें 5 बालिका एनसीसी कैडेट भी शामिल हैं। यह अभियान आने वाले दिनों में यूपी के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगा और नई दिल्ली में प्रधानमंत्री की एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 की रैली के दौरान समाप्त होगा। जहां इसे प्रधानमंत्री द्वारा इसे फ्लैग इन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।