चैत्र नवरात्र की अष्टमी आज, घर-घर होगा कन्या पूजन
Lucknow News - नवरात्र अष्टमी आज, कल होगी नवमी लखनऊ, संवाददाता। चैत्र नवरात्र की दुर्गा अष्टमी

नवरात्र अष्टमी आज, कल होगी नवमी लखनऊ, संवाददाता।
चैत्र नवरात्र की दुर्गा अष्टमी शनिवार को दुर्लभ शिववास योग में मनायी जाएगी। अष्टमी को भक्त महागौरी का पूजन करेंगे। वहीं इस दिन कन्या पूजन भी किया जाएगा। कन्या पूजन के बाद लोग व्रत का पारण करेंगे। वहीं कुछ लोग अष्टमी तक व्रत रखने के बाद नवमी तिथि को कन्या पूजन करते हैं।
ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत चार अप्रैल को रात 8.12 बजे से हो गई है। इसका समापन शनिवार शाम 7.26 बजे होगा। चैत्र नवरात्र की दुर्गा अष्टमी पर दुर्लभ शिववास योग का संयोग बन रहा है। शिववास योग निशा काल में है। दुर्गा अष्टमी पर सुकर्मा योग व पुनर्वसु नक्षत्र का भी संयोग है। इन योग में मां दुर्गा की पूजा करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी। नवरात्रि की अष्टमी पर कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि अष्टमी पर कन्याओं को भोजन कराने से मनोकामना पूरी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।