युवाओं की शक्ति का प्रयोग कर समाज में बड़ा बदलाव संभव
Lucknow News - -एबीवीवी ने एपी सेन सभगाार में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय
-एबीवीवी ने एपी सेन सभगाार में मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस लखनऊ विश्वविद्यालय के एपी सेन सभागार में मनाया गया। जिसमें विकसित भारत और युवा विषयक संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपनी बात रखी।
मुख्य वक्ता एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जिसका प्रत्येक कार्यकर्ता, प्रत्येक युवा हवा के साथ न चलकर अपितु अपनी दिशा खुद निर्धारित करता है। वह मौसम और परिस्थित देख कर विचलित नहीं होता। उन्होंने कहा कि आज के समय हमारे सामने जो चुनौति है वह समाज की विक्षिप्त विचारधारा है, जो लोगों को दीमक की तरह धीरे-धीरे खा रही है और समाज की एकता और अखंडता को खंडित करने का काम कर रही है।
ये विचारधारा हमारे समाज हमारे परिवार के बीच में जहर घोलने का काम कर रही है जो कहीं न कहीं राष्ट्र के विरोध में होती है। उन्होंने युवाओं के लिए कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में सबसे अधिक योगदान अगर किसी का है तो हमारे देश के युवाओं का है। अभाविप अवध प्रांत की अध्यक्ष प्रो. नीतू सिंह ने कहा कि 19 वीं सदी के भारतीय दार्शनिक, आध्यात्मिक नेता, महान विचारक, वक्ता, कवि और युवाओं के महान संरक्षक स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को भारत और दुनिया के उत्थान के पीछे प्रेरक शक्ति के रूप में जाना है। उनका मानना था कि युवाओं के भीतर छिपी शक्ति का यदि उपयोग किया जाए और उसे महान आदर्शों की ओर निर्देशित किया जाए तो समाज में गहरा परिवर्तन आ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।