सक्रिय जीवनशैली के लिए खेलों में शामिल होना जरूरी: कुलपति
लखनऊ में बीबीएयू में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह ने कहा कि फिट रहने के लिए खेलों को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। विजेता...
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता खेल का कोई विशेष दिन नहीं है। यंग इंडियन होने के साथ अगर फिट इंडियन बनना है तो खेलों को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। नियमित खेल और व्यायाम से शरीर फिट रहेगा। यह बातें कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के जनरल सेक्रेटरी जसपाल सिंह ने बीबीएयू में गुरुवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
बीबीएयू के 20 यूपी गर्ल्स बटालियन, 67 यूपी बटालियन एवं खेल-कूद अनुभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने की। कुलपति ने कहा कि सक्रिय जीवनशैली के लिए खेल एवं स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों में प्रतिभाग करना जरूरी है। सेकेंड्री एजुकेशन डिपार्टमेंट की ज्वाइंट डायरेक्टर शांत्वना तिवारी ने कहा कि शिक्षा के साथ - साथ खेल भी जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।