हिन्दुस्तान सुरक्षा सप्ताह में बच्चों ने बाजी मारी
Lucknow News - हिन्दुस्तान कार्यालय में 4 मार्च से राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान बच्चों ने सुरक्षा और पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। राधिका, तमन्ना और रूपांशी को पुरस्कार मिले।...

हिन्दुस्तान कार्यालय में 4 मार्च से राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत रविवार को संस्थान के कर्मचारियों के बच्चों ने सुरक्षा और पर्यावरण पर चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाए और रंग भरे। राधिका, तमन्ना, रूपांशी, जोहरा को उनके अदभुत प्रदर्शन के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय घोषित किया गया और ईनाम से नवाजा गया। बाकी सभी बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सांत्वना पुरस्कार दिए गए। समारोह में हिंदुस्तान के एलएमपी, जॉनी कुमार और रीजनल इंजीनियरिंग हेड राज कुमार पांडे और सेफ्टी चैंपियन राजिंदर सिंह उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।