पुरानी पेंशन बहाली के लिए 15 दिसंबर को दिल्ली में अधिवेशन
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) की बैठक 15 सितंबर को नई दिल्ली में हुई। बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए 15 दिसंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन का निर्णय लिया गया। सभी प्रदेशों के...
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली में 15 सितंबर को हुई। इसमें पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 15 दिसंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु की अध्यक्षता तथा राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा के संचालन में हुई बैठक में सभी प्रदेशों के अध्यक्षों और महासचिवों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डीएन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामानुज पलेला व वी शांताराम, सचिव नीरज त्रिपाठी, राष्ट्रीय सचिव अमरीक सिंह भी रहे। इसमें फैसला हुआ कि 26 सितंबर को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर यूपीएस/ एनपीएस के खिलाफ मार्च होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।