केजीएमयू संक्रामक रोग के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार करेगा
नेशनल मेडिकल कमीशन ने डीएम की चार सीटों की मंजूरी दी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू
नेशनल मेडिकल कमीशन ने डीएम की चार सीटों की मंजूरी दी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।
केजीएमयू में संक्रामक बीमारियों का इलाज संग पढ़ाई भी होगी। संक्रामक रोग विभाग विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार करेगा। बुधवार को नेशनल मेडिकल कमीशन ने केजीएमयू में डीएम इंफेक्शियस डिजीज की चार सीट स्वीकृत की हैं। यूनिट डीन मेडिकल के अधीन काम करेगी। यह प्रदेश का पहला मेडिकल संस्थान है जिसमें संक्रामक रोग में डीएम की पढ़ाई होगी।
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह व डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि देश के चुनिंदा मेडिकल संस्थानों में डीएम इंफेक्शियस डिजीज की पढ़ाई हो रही है। कोर्स शुरू होने से मरीजों को और बेहतर इलाज मिलने की राह आसान होगी। संक्रामक रोग चिकित्सा के इंचार्ज डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि संक्रामक बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। केजीएमयू में मौजूदा समय में संक्रामक रोग की ओपीडी प्रत्येक बुधवार को हो रही है। डीएम छात्रों के आने के बाद सोमवार से शनिवार तक सभी दिन ओपीडी चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।