Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNational Medical Commission Approves Four DM Seats for Infectious Diseases at KGMU

केजीएमयू संक्रामक रोग के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार करेगा

नेशनल मेडिकल कमीशन ने डीएम की चार सीटों की मंजूरी दी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 Nov 2024 07:06 PM
share Share

नेशनल मेडिकल कमीशन ने डीएम की चार सीटों की मंजूरी दी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

केजीएमयू में संक्रामक बीमारियों का इलाज संग पढ़ाई भी होगी। संक्रामक रोग विभाग विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार करेगा। बुधवार को नेशनल मेडिकल कमीशन ने केजीएमयू में डीएम इंफेक्शियस डिजीज की चार सीट स्वीकृत की हैं। यूनिट डीन मेडिकल के अधीन काम करेगी। यह प्रदेश का पहला मेडिकल संस्थान है जिसमें संक्रामक रोग में डीएम की पढ़ाई होगी।

केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. केके सिंह व डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि देश के चुनिंदा मेडिकल संस्थानों में डीएम इंफेक्शियस डिजीज की पढ़ाई हो रही है। कोर्स शुरू होने से मरीजों को और बेहतर इलाज मिलने की राह आसान होगी। संक्रामक रोग चिकित्सा के इंचार्ज डॉ. डी हिमांशु ने बताया कि संक्रामक बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। केजीएमयू में मौजूदा समय में संक्रामक रोग की ओपीडी प्रत्येक बुधवार को हो रही है। डीएम छात्रों के आने के बाद सोमवार से शनिवार तक सभी दिन ओपीडी चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें