Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊNational Athletics Competition Teachers Exempted from Hotel Duty

शिक्षकों की होटलों में नहीं लगेगी ड्यूटी

68वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शिक्षकों और बच्चों के होटल में रुकने पर शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगेगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने यह आश्वासन दिया। शिक्षकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 10:11 PM
share Share

स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाली विद्यालीय 68वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आ रहे शिक्षकों व बच्चों के होटल में रुकने पर यहां के शिक्षकों की निगरानी में ड्यूटी नहीं लगेगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने यह आश्वासन शनिवार को उप्र. माध्यमिक शिक्षिक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र से हुई वार्ता के दौरान दिया है। डीआईओएस द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता को लेकर जिले के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की होटलों में प्रतिभागियों की सुरक्षा में ड्यूटी लगाए जाने का विरोध जताया था। संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी आदि ने जेडी समेत अन्य को पत्र लिखकर होटल में लगी ड्यूटी निरस्त करने की मांग की थी। जेडी ने शिक्षकों की होटल में लगी ड्यूटी निरस्त करने के लिये डीआईओएस को निर्देश दिये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें