दो सितम्बर को फिर होगी सदन की बैठक, दुकानों-मकानों का किराया बढ़ाने के लिए कमेटी बनी
Lucknow News - नगर निगम सदन की बैठक 2 सितम्बर को होगी। महापौर ने 95 में से 35 पार्षदों की समस्याएं सुनीं। अन्य पार्षदों को बोलने का मौका नहीं मिला। बैठक में किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया और कमेटी बनाने का फैसला...
नगर निगम सदन की बैठक दो सितम्बर को फिर होगी। महापौर ने शुक्रवार को सदन में मौजूद 95 पार्षदों में से 35 की समस्याएं सुनीं। अन्य पार्षदों को उनकी बात रखने का मौका नहीं मिला। इसके चलते दोबारा सदन बुलाने का फैसला किया। कई प्रस्ताव भी पास नहीं हो पाए हैं। वे सदन की बैठक में दोबारा रखे जाएंगे। नगर निगम ने अपने मकानों और दुकानों का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव सदन में रखा था। सदन में चर्चा के बाद इसकी दरें तय करने के लिए कमेटी बनाने का फैसला किया गया। कमेटी इसका भी सुझाव देगी कि जिन लोगों ने दुकानों व मकानों के स्वरूप से छेड़छाड़ कर कई मंजिल का बना लिया है, उनके साथ क्या किया जाए? मूल आवंटियों की जगह जिन मकानों व दुकानों में दूसरे लोगों का कब्जा है, उनके साथ क्या किया जाए? उनसे खाली कराया जाए या फिर उनके नाम दाखिल खारिज होगा, यह भी कमेटी तय करेगी। इसके बाद इसकी रिपोर्ट सदन में रखी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।