Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMysterious Death of Village Head s Son Allegations of Murder in Gosainganj

प्रधान के बेटे का बेड पर मिला शव,हत्या का आरोप

Lucknow News - गोसाईंगंज के इचवालिया में हुई घटना गोसाईंगंज, संवाददाता गोसाईंगंज के इचवालिया में रविवार को प्रधान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 19 Jan 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on

गोसाईंगंज के इचवालिया में रविवार को प्रधान के बेटे का शव घर में बेड पर मिला। पत्नी एक सप्ताह पहले मायके गई थी। ससुराल वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आई है। इचवालिया गांव के प्रधान हरि सिंह के बेटे शिवम (22) की शादी एक वर्ष पहले निगोहां नदौली की दिव्या सिंह से हुई थी। हरि सिंह के मुताबिक रविवार सुबह काफी देर तक बेटा शिवम सोकर नहीं उठा। कई आवाज देने के बाद भी वह बाहर नहीं आया। दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो बेटा शिवम पंखे के कुंडे से फंदे के सहारे लटका हुआ था। उसे फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार में एक छोटा भाई है। वहीं, निगोहां नदौली निवासी शिवम के ससुर धर्मेन्द्र ने आरोप लगाया कि गला घोंटकर शिवम की हत्या की गई है। उन्होंने गोसाईंगंज थाने पर हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। धर्मेन्द्र ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे हरि सिंह ने दामाद शिवम की मौत की सूचना दी। वह बेटी दिव्या के साथ उसकी ससुराल पहुंचे तो दामाद शिवम शव बेड पर पड़ा था। गले पर कसाव का निशान था। बेटी दिव्या एमए की परीक्षा देने 13 जनवरी को अपने मायके आई थी। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें